भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"देखा जाए तो भला चाहती है / राजीव भरोल 'राज़'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजीव भरोल }} Category:ग़ज़ल <poem> देखा ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

19:50, 21 नवम्बर 2017 के समय का अवतरण

देखा जाए तो भला चाहती है
मेरी बीमारी दवा चाहती है

खुद से बेज़ार हुआ चाहती है
तीरगी एक दिया चाहती है

कितनी आसाँ है हयात उनके लिए
जिन चरागों को हवा चाहती है

डांटती है भी, तो अच्छे के लिए
माँ है, वो थोड़ी बुरा चाहती है

फिर से बहनों के पुराने कपड़े
बच्ची सामान नया चाहती है

आँधियों में भी जो रौशन हैं चराग
इसलिए हैं, कि हवा चाहती है

इश्क़ बुनियादी ज़रुरत है मियां
इक तवायफ़ भी वफ़ा चाहती है