"इस समय के हत्यारे / परितोष कुमार 'पीयूष'" के अवतरणों में अंतर
Sharda suman (चर्चा | योगदान) छो (Sharda suman ने इस समय के हत्यारे / परितोष कुमार ‘पीयूष’ पृष्ठ इस समय के हत्यारे / परितोष कुमार 'पीयूष'...) |
Sharda suman (चर्चा | योगदान) |
||
पंक्ति 1: | पंक्ति 1: | ||
{{KKGlobal}} | {{KKGlobal}} | ||
{{KKRachna | {{KKRachna | ||
− | |रचनाकार=परितोष कुमार | + | |रचनाकार=परितोष कुमार 'पीयूष' |
|अनुवादक= | |अनुवादक= | ||
|संग्रह= | |संग्रह= |
14:50, 24 नवम्बर 2017 के समय का अवतरण
हत्यारे अब बुद्धिजीवी होते हैं
हत्यारे अब शिक्षित होते हैं
हत्यारे अब रक्षक होते हैं
हत्यारे अब राजनेता होते हैं
हत्यारे अब धर्म गुरु होते हैं
हत्यारे अब समाज सेवक होते हैं
हत्यारे अब आधुनिक हो गये हैं
हत्यारों ने बदल लिया है हत्या को अंजाम देने के
अपने तमाम पौराणिक तरीकों को, औजारों को
अब धमकियाँ, चिट्ठियाँ, पर्चियाँ, फोन नहीं आते
पहले होती है हत्या बाद में औपचारिकताएँ
इस दुरूह समय में
हत्या यहाँ बेहद मामूली सी बात है
हत्या के पीछे कोई खास वजह नहीं होती
बात-बात पर हो जाती है हत्या
हत्या अब यहाँ चोरी छिपे नहीं होती
सिर्फ रात के अँधेरे
व सूनसानी जगहों पर ही नहीं होती
हत्या यहाँ दिन दहाड़े खुले आम
घरों, संस्थानों, महाविद्यालयों में घुसकर
अस्पतालों में हवा रोककर
रेलगाडियों से खींचकर
सड़कों चौराहों पर घसीटकर
बलात्कार के बाद योनियाँ छत विछत कर
भीड़ में अफवाह फूँककर होती है
अपने खिलाफ उठती
हर आवाज को दबाना अच्छी तरह जानते हैं
वे बड़े ही चालाक हैं
बड़ी साफगोई से हत्या को अंजाम देते हैं
हत्या को आत्महत्या में बदलने का
हुनर भी बखूबी जानते हैं वो
बड़ी आसानी से बेकसूरों, मासूमों के नाम
देशद्रोही, आतंकवादी होने की
झूठी घोषणाएँ करते हैं
और इस प्रकार वे तमाम हत्यारे
हर बार हो जाते हैं पाक साफ