भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"इस क्षण में / अदोनिस" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अदोनिस |अनुवादक=अनुपमा पाठक |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

20:02, 20 दिसम्बर 2017 के समय का अवतरण

क्या खोया हमने, क्या हममें खो चुका था?
वो फासले किसके हैं जिसने दूर किया था हमें
और जो अभी हमें जोड़ रहा है?

क्या हम अब भी एक हैं
या हम टुकड़ों में बंट चुके हैं? ये धूल किंतनी भली है
इसकी उपस्थिति, और मेरा होना, अभी इस क्षण में
एक से हैं.