भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अच्छी बातें लग जाती हैं यार बुरी / दीपक शर्मा 'दीप'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीपक शर्मा 'दीप' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(कोई अंतर नहीं)

12:51, 23 दिसम्बर 2017 का अवतरण

 

अच्छी बातें लग जाती हैं यार बुरी
यानि-यानि हाँ-हाँ जी सरकार बुरी

इसे सँभाले रखना इतना आसां है?
जब-तब नीचे आती है 'दस्तार' बुरी

माना उलझन ख़ून जलाती है बेशक़
लेकिन यों भी नहीं मियाँ बेकार-बुरी

लम्हे-भर में बरसों का ख़ूँ होता है
कान बुरा है या कि फिर दीवार बुरी?

कश्ती-लंगर-दरिया-मौजें और भँवर
सब अच्छे हैं 'दीप' मगर पतवार बुरी

 

 

23.

 

 

 

{{KKRachna
|रचनाकार=दीपक शर्मा 'दीप'
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}





उस गली से जब गुज़रते हम चले जाते हैं दोस्त

पूछ मत कितना सिसकते और पछताते हैं दोस्त!



ज़िन्दगी को खा गयी है मस्लेहत बे-शक़, मगर

तुम यकीं मानो कि इससे ख़ूब-तर खाते हैं दोस्त



वक़्ते-शब घर से बुला कर के थमा कर के 'शराब'

सुब्ह को दुनिया के हो कर तंज़-फ़रमाते हैं दोस्त



सब नवाज़िश है तिरी ही के ख़लिश है दम-ब-दम

पाँव पड़ते हैं चला जा, ‘अब कसम खाते हैं दोस्त’



अब ख़ुशी मिलती नहीं है सिर्फ़ डर लगता है 'दीप'

जब अचानक आ के साँकल, पीटते जाते हैं दोस्त