भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"कुछ इदारे थे कुछ मोहब्बत थी / दीपक शर्मा 'दीप'" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीपक शर्मा 'दीप' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
18:48, 23 दिसम्बर 2017 के समय का अवतरण
कुछ इदारे थे कुछ मोहब्बत थी
थी यही जीस्त की हक़ीक़त थी
उससे वैसा ही तो मिला मुझको
जिस से जैसी मिरी नफ़ासत थी
एक अरसा बिठाके रखना और
एक लमहे की बस इजाज़त थी
मैं किधर जा के मरने वाला था
आप सब की ही तो इनायत थी
इक तरफ़ मैं था लाश होकर के
इक तरफ़ मेज पर वसीयत थी
वो महज जान ले के माना,और
क्या यही कम कोई रियायत थी?
आज का दिन ग़ज़ब-बुरा गुज़रा
आज कुछ ठीक-सी तबीयत थी
उससे करता ही प्यार क्योंकर था
जबकि उससे ही सब मुसीबत थी
जिस के होंठों पे तिल था कोने पे
उनकी सखियों में वो क़यामत थी