भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"राग-विराग : सात / इंदुशेखर तत्पुरुष" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=इंदुशेखर तत्पुरुष |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:01, 26 दिसम्बर 2017 के समय का अवतरण

इस तरह पसर जाएगा सन्नाटा
हमारे बीच एक दिन
घुप्प अंधेरे में जैसे नहीं सूझते
छूटे हुए दो हाथ।

हममें से किसी ने नहीं सोचा था
पहले से ऐसा।
सोचा भी होता अगर
उड़ा दिया होता हंसी में फुर्र से
और कर भी क्या सकते थे हम!
जैसे कि अटल है मृत्यु
यह जानते-बूझते भी
भागकर कौन कहां जा पाता है
मृत्यु से पहले-मृत्यु के पार।