भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"और किसी ने लूटी थी, या खुद मैं ने ही लूटी थी / विजय 'अरुण'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय 'अरुण' |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhaz...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

15:59, 22 फ़रवरी 2018 के समय का अवतरण

और किसी ने लूटी थी, या खुद मैं ने ही लूटी थी
मेरी लुटी हुई दुनिया की हर सच्चाई झूटी थी।

क्या सूरज थम गया वहीं पर, होता नहीं उजाला क्यों
घड़ियों पहले तो देखा था आस किरण-सी फूटी थी।

ठीक रास्ता नहीं लिया तो देर से पहुंचा मंज़िल पर
पथरीले छोटे रस्ते से मेरी किस्मत फूटी थी।

भाग्य बुरा था फिर भी मैंने मेहनत से मंज़िल पाई
मेरी सांस नहीं टूटी थी, भाग्य की रेखा टूटी थी।

जनमानस बेहोश पड़ा है, कोई तो औषध लाओ
अब भी तो मिलती ही होगी जो संजीवन बूटी थी।

वो ख़ुश हुआ कि नाख़ुश, मैं कुछ समझ नहीं पाया यारो
देख के मुझ को दीवाने ने अपनी छाती कूटी थी।

सम्बल संचित करते-करते हुआ विलम्ब 'अरुण' को आज
उस को था जिस नाव से जाना, अभी-अभी वह छूटी थी।