भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"ज़र्द चेहरों पे क्यों पसीना है / साग़र पालमपुरी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनोहर 'साग़र' पालमपुरी }} Category:ग़ज़ल ज़र्द चेहरों पे क्...)
 
(कोई अंतर नहीं)

14:20, 29 जून 2008 के समय का अवतरण

ज़र्द चेहरों पे क्यों पसीना है

ज़िन्दगी जेठ का महीना है


काश इक जाम ही उठाते वो

ग़म से लबरेज़ आबगीना है


खौफ़ तूफ़ान का उन्हें कैसा

जिनका मंझधार में सफ़ीना है


दिल अँगूठी—सा है मेरा जिसमें

आपकी याद इक नगीना है


उनको अमृत पिला रहे हैं आप

उम्र भर जिनको ज़ह्र पीना है


फ़ाक़ामस्तों से पूछिये तो सही

मुल्क़ में किस क़दर क़रीना है


अब तो तार—ए—नज़र ही ‘साग़र’!

ज़ख़्म—ए—एहसास हमको सीना है