भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"चेहरा / कुमार मुकुल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार मुकुल |संग्रह=ग्यारह सितम्बर और अन्य कविताएँ / क...)
 
 
पंक्ति 9: पंक्ति 9:
 
तो मैं नहीं समझता
 
तो मैं नहीं समझता
  
कि आदमी का चेहरा साफ दिखता है
+
कि आदमी का चेहरा साफ़ दिखता है
  
आंखें चौंधियाती सी हैं
+
आँखें चौंधियाती सी हैं
  
  
पंक्ति 38: पंक्ति 38:
 
और प्रेमी भी
 
और प्रेमी भी
  
जो बचना चाहते हैं तेज रौशनी से
+
जो बचना चाहते हैं तेज़ रौशनी से
  
जिनके लिए आंख की चमक भर रौशनी ही
+
जिनके लिए आँख की चमक भर रौशनी ही
  
काफी होती है।
+
काफ़ी होती है।

00:15, 30 जून 2008 के समय का अवतरण

सूरज सिर पर हो

तो मैं नहीं समझता

कि आदमी का चेहरा साफ़ दिखता है

आँखें चौंधियाती सी हैं


चांदनी में चेहरा दिखता तो है

पर पढ़ा नहीं जाता


गोधूलि और प्रात अच्छे हैं

जब चेहरे खिलते और बोलते हैं


पर तारों की रोशनी में

तो रह ही नहीं जाता चेहरा

पूरी देह होती है चुप्पी में डोलती

अन्धे शायद सही समझते हों

तारों भरी रात की भाषा

जिसे वे बजाते हैं अक्सर

और प्रेमी भी

जो बचना चाहते हैं तेज़ रौशनी से

जिनके लिए आँख की चमक भर रौशनी ही

काफ़ी होती है।