भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"इस दौर में जीना कोई आसान नहीं है / अनिरुद्ध सिन्हा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिरुद्ध सिन्हा |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

22:44, 13 मार्च 2018 के समय का अवतरण

इस दौर में जीना कोई आसान नहीं है
है कौन वो जो आज परेशान नहीं है

ये जीत कभी हार में तब्दील भी होगी
कोई भी यहाँ वक़्त का सुल्तान नहीं है

उस बात को कहने की मनाही है सदन में
जिस बात में उनका कोई गुणगान नहीं है

जिस राह में क़दमों के निशां छोड़ चुके हम
वो राह अँधेरों में भी सुनसान नहीं है

उसको भी मेरी फिक्र रहा करती है हरदम
लगता है मेरे ग़म से वो अंजान नहीं है