भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हो ख़ुशी या ग़म या मातम, जो भी है यहीं अभी है / 'सज्जन' धर्मेन्द्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='सज्जन' धर्मेन्द्र |संग्रह=पूँजी...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

21:38, 4 अप्रैल 2018 के समय का अवतरण

हो ख़ुशी या ग़म या मातम, जो भी है यहीं अभी है।
न कहीं है कोई जन्नत, न कहीं ख़ुदा कोई है।

जिसे ढो रहे हैं मुफ़्लिस है वो पाप उस जनम का,
जो किताब कह रही हो वो किताब-ए-गंदगी है।

जो है लूटता सभी को वो ख़ुदा को देता हिस्सा,
नहीं लेखनी ये पागल जो ख़ुदा से लड़ रही है।

जहाँ रब को बेचने का, हो बस एक जाति को हक़,
वो है घर ख़ुदा का या फिर, वो दुकान-ए-बंदगी है।

वो सुबूत माँगते हैं, वो गवाह चाहते हैं,
जो हैं सावधान उनका ये स्वभाव कुदरती है।