भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"परदेस में गर्मी - अभी बहुत है देर / मानोशी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मानोशी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGeet}} <poem...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

09:03, 14 अप्रैल 2018 के समय का अवतरण

अभी बहुत है देर
हवा की ठिठुराती सिहरन
जाने में

उधर देस में गरम तवे ज्यों
रस्ते का डामर
पिघलाते
सूखे पत्ते घुँघरू बांधे
लू के संग में
घूमर गाते

और इधर शैतान हवा ने
बर्फ़ उड़ा दी
वीराने में

खट्टे अमवा चख कर
पागल हुई
कोकिला कूक-कूक कर
बिरहा में जल प्रीतम को
आवाज़ लगाती
दोपहरी भर

पार समंदर हंस युगल भी
होंगे घर वापस
आने में

शाम हुई जो घनी घटाएँ
अनायास ही घिर आती हैं
तेज़ हवा,
ओलों की बारिश
जलती धरती
सहलाती हैं

इधर बर्फ़ की आँधी के डर
सूरज उगता तहख़ाने में