भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कहा सुना / जगदीश गुप्त" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जगदीश गुप्त |अनुवादक= |संग्रह=नाव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

23:07, 5 मई 2018 के समय का अवतरण

जो कुछ भी मैंने कहा वही क्या था मन में?
जो कुछ था मन में ठीक वही क्या कह पाया?
मैंने भरसक कोशिश की लेकिन सही-सही —
शब्दों में भावों का प्रवाह कब बह पाया?

     माना मेरी बातों से चोट लगी तुमको,
     पर क्या यह मैंने चाहा था, इनसाफ़ करो।
     फिर भी मेरे ही कारण तुमको दर्द हुआ,
     जो कुछ भी मैंने कहा सुना, सब माफ़ करो।