भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हर सुबह व्यापार जैसी ज़िन्दगी / कमलकांत सक्सेना" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलकांत सक्सेना |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
 
(कोई अंतर नहीं)

13:25, 25 मई 2018 के समय का अवतरण

हर सुबह व्यापार जैसी ज़िन्दगी
सांझ है अखबार जैसी ज़िन्दगी।

शुष्क पत्ते ही तुम्हें बतलाएँगे
टूटते कचनार जैसी ज़िन्दगी।

दर्पणों में दीखती है गुलमोहर
जबकि है तलवार जैसी ज़िन्दगी।

मान खो दे मांग भी सिन्दूर का
तब मिले कलदार जैसी ज़िन्दगी।

जी रही है प्यास के तालाब में
बांझ के शृंगार जैसी ज़िन्दगी।

लोग जीते हैं खिलौनों की तरह
खेलते संसार जैसी ज़िन्दगी।

कीच में ऊगा 'कमल' ईश्वर बना
पूजिये अवतार जैसी ज़िन्दगी।