भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कभी वो शोख़ होता है कभी वो टिमटिमाता है / शोभा कुक्कल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शोभा कुक्कल |अनुवादक= |संग्रह=रहग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:48, 22 अगस्त 2018 के समय का अवतरण

 
कभी वो शोख़ होता है कभी वो टिमटिमाता है
कोई दीपक अंधेरे में हमें रस्ता दिखाता है

सुकूं मिलता है हमको जब कभी वो गुनगुनाता है
कभी हर तार उसके साज़ का हमको रुलाता है

ये जीवन तो किसी सूरत हमारा कट ही जाता है
अगर हो साथ हमदम भी तो यह फिर गुनगुनाता है

कभी जाता है नज़रें यूँ बचा कर ग़ैर हो जैसे
कभी वो दोस्ती की हर घड़ी कसमें भी खाता है

हंसाता है कभी हमको रुलाता है कभी हमको
कभी दिन में कभी वो रात में सपने दिखाता है

नहीं पास उसके जब कोई हल मेरी मुश्किल का
मुझे वो किस लिए फिर ख़्वाब महलों के दिखता है

सुनाती है कहानी उसकी पेशानी पसीने की
वो अपनी रोज़ी रोटी अपनी मेहनत से कमाता है

ज़रा सी आंच भी आने नहीं देता है वो हम पर
ख़ुदा ऐ मेहरबाँ हम पर सदा शफ़क़त लुटाता है

भरी हो लाख कांटों से मेरी यह रहगुज़र शोभा
पकड़ अंगों वो खुद मेरी मुझे रस्ता दिखाता है।