भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हाथी घृणा का / कुमार मुकुल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार मुकुल |संग्रह=ग्यारह सितम्बर और अन्य कविताएँ / क...)
 
(कोई अंतर नहीं)

22:56, 23 जुलाई 2008 के समय का अवतरण

मेरी राह रोके एक जर्जर टीला है

जिसके विरुद्ध मेरे भीतर

घृणा का एक हाथी

चिंग्घाड़ रहा है


करुणा की एक पतली जंज़ीर है

जिससे बंधा है हाथी


हालाँकि जंज़ीर को

कभी-कभी

तोड़ डालता है हाथी

पर तोड़कर भी

जंज़ीर से इतना डरता है

कि बढ़ नहीं पाता है आगे।