भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"सीखने से दिल को कुछ मतलब नहीं / प्रमिल चन्द्र सरीन 'अंजान'" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रमिल चन्द्र सरीन 'अंजान' |अनुवा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
20:05, 26 सितम्बर 2018 के समय का अवतरण
सीखने से दिल को कुछ मतलब नहीं
दिल की दुनिया है कोई मकतब नहीं
दूर मुझसे तेरी रहमत रब नहीं
और कुछ दरकार मुझको अब नहीं
नींव के पत्थर खिसकने लग गये
कुछ इमारत का भरोसा अब नहीं
हो चुके हैं काम पूरे ज़ीस्त के
अब मेरे जीने का कुछ मतलब नहीं
झूठ का है बोल बाला आजकल
सच के साथी तो हैं पर सब नहीं
आंख ने कुछ बिन कहे ही कह दिया
आंख कह सकती है जो वो लब नहीं
क्यों कोई मेरे लिए बेताब हो
अब किसी को मुझसे कुछ मतलब नहीं
इंसानियत इंसान की पहचान है
आदमीयत का कोई मतलब नहीं।