भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"कभी तो फूल की रुत है कभी खिजां हूँ मैं / मेहर गेरा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मेहर गेरा |अनुवादक= |संग्रह=लम्हो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
08:29, 29 सितम्बर 2018 के समय का अवतरण
कभी तो फूल की रुत है कभी खिजां हूँ मैं
फ़क़त निखरने, बिखरने की दास्तां हूँ मैं
बरस के अब्र की मानिंद मुझको देख ज़रा
मैं रंगो-नूर का हामिल हूँ कहकशां हूँ मैं
बिख़र चुका हूँ मैं कितना किसे ये क्या मालूम
कहां कहां मैं नहीं हूँ कहां कहां हूँ मैं।
मुझे तलाश न कर मैं हूँ लहर दरिया की
अभी करीब था तेरे अभी वहां हूँ मैं
मैं अपने ज़ेहन के अंदर तवाफ़ करता हूँ
मैं रंगो-बू का सरापा हूँ गुलिस्तां हूँ मैं।