भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"हलचल सी मंच रही है बहुत आसमान में / मेहर गेरा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मेहर गेरा |अनुवादक= |संग्रह=लम्हो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
09:11, 29 सितम्बर 2018 के समय का अवतरण
हलचल सी मंच रही है बहुत आसमान में
ऊँचा बहुत गया है वो पहली उड़ान में
रफ्तार एक तीर की सब कुछ बता गई
पहली सी आबो-ताब कहां है कमान में
मैं कारवां हूँ मैं ही सफ़र मैं ही राह रौ
किरदार एक ही है मिरी दास्तान में
सुनते हैं जंगलों से शिकारी चले गये
कुछ जान आ गई है परिंदों की जान में
लफ़्ज़ों के तेरे और ही मानी न ले निकाल
ख़त लिख ऐ मेहर उसको उसी की ज़ुबान में।