भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कोसों पैदलपैदल चल कर दफ्तर जाते बाबू जी / अजय अज्ञात" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अजय अज्ञात |अनुवादक= |संग्रह=इज़...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:41, 29 सितम्बर 2018 के समय का अवतरण

 
कोसों पैदलपैदल चल कर दफ्तर जाते बाबू जी
सांझ ढले थकहार नगर से वापिस आते बाबू जी

शायद उन की ये आदत भी शामिल है दिनचर्या में
घर में घुसते ही बच्चों को डाँट पिलाते बाबू जी

पंचायत के मुखिया की भी जिम्मेदारी है उन पर
सिर पर पगड़ी बांधे सब पर रौब जमाते बाबू जी

भोजनपानी‚ कपड़ेलत्ते या फिर चश्मे की खातिर
जबतब देखो अम्मा को आवाज़ लगाते बाबू जी

हर मुश्किल से टकराने की हिम्मत अब भी है बाक़ी
हँसतेहँसते सारे घर का बोझ उठाते बाबू जी

रोज़ सवेरे श्रद्धा से नित तुलसी की पूजा कर के
अब्बू अम्मा के फोटो पर फूल चढ़ाते बाबू जी

उगते सूरज को जल देते चिड़ियों को देते दाना
गैया औ कुत्ते को रोटी रोज़ खिलाते बाबू जी