भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"देखते ही आप को कुछ हो गया / अजय अज्ञात" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अजय अज्ञात |अनुवादक= |संग्रह=इज़...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:44, 29 सितम्बर 2018 के समय का अवतरण

 
देखते ही आप को कुछ हो गया
एक पल में अपनी सुध-बुध खो गया

दूर जब तहजीब से मैं हो गया
जो भी मेरे पास था सब खो गया

ज़िंदगी जीता रहा टुकड़ों में मैं
मौत का अच्छा तजुर्बा हो गया

कोसते हो क्यों भला तक़दीर को
जो भी होना था अजी वो हो गया

कुछ कदम चलता रहा उंगली पकड़
फिर कहीं बचपन अचानक खो गया

उम्रभर आँखों से रूठी नींद थी
अब हमेशा के लिए वो सो गया

काम पर जाना नहीं क्या आप को
उठ भी जाओ अब सवेरा हो गया

कोई रहबर है न मेरा हमसफर
कारवां भी छोड़ कर मुझ को गया