भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"हम बेखुदी में जाने किस ओर जा रहे हैं / अजय अज्ञात" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अजय अज्ञात |अनुवादक= |संग्रह=इज़...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
11:51, 29 सितम्बर 2018 के समय का अवतरण
हम बेखुदी में जाने किस ओर जा रहे हैं
पत्थर को पूजते हैं माँ को भुला रहे हैं
दानिश्व्रों की बातों पे गौर कीजियेगा
किस्से नहीं ये अपने अनुभव सुना रहे हैं
छाये हुए हैं हर सू अफ्सुर्दगी के बादल
जुल्मत के क्रूर पंजे ख़ुशियों को खा रहे हैं
चलता न ज़ोर जिन का पक्की इमारतों पर
तूफां वो झोपड़ी पर अब जुल्म ढा रहे हैं
कैसे बुझेगी तृष्णा ‘अज्ञात' प्यासे मन की
बेज़ा जरूरतें हम ख़ुद ही बढा रहे हैं