भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"अच्छा लगता है हमें गौहर निकलते देखना / अजय अज्ञात" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अजय अज्ञात |अनुवादक= |संग्रह=जज़्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
09:28, 30 सितम्बर 2018 के समय का अवतरण
अच्छा लगता है हमें गौहर निकलते देखना
ख़ुद से ही औलाद को बेहतर निकलते देखना
बज़्म में कुछ चीटियों के पर निकलते देखना
बौने क़द वालों के ऊंचे सर निकलते देखना
मूँद कर आँखें, फ़क़त कानों ही से अपने कभी
शेर में जज़्बात को बाहर निकलते देखना
ढूंढ़ कर वो यंत्र लाओ जिस से मुम्किन हो सके
आत्मा का जिस्म से बाहर निकलते देखना
ख़ूबसूरत कोई मंज़र देखना चाहो अगर
भोर में उठकर कभी दिनकर निकलते देखना