भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"ये बच्चे क्यूँ बिगड़ते जा रहे हैं / अजय अज्ञात" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अजय अज्ञात |अनुवादक= |संग्रह=जज़्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
10:09, 30 सितम्बर 2018 के समय का अवतरण
ये बच्चे क्यूँ बिगड़ते जा रहे हैं
ज़्ामाने से पिछड़ते जा रहे हैं
ये कैसी चल रही फ़ैशन की आँधी
बदन सब के उघड़ते जा रहे हैं
किसी भीगी हुई माचिस से बेजा
हम इक तीली रगड़ते जा रहे हैं
कोई बतलाए अच्छा सा-रफू गर
सभी रिश्ते उधड़ते जा रहे हैं
मुहब्बत का जो दम भरते थे कल तक
सरे बाज़ार लड़ते जा रहे हैं