भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"एक दिन सब जहाँ से चल देंगे / अनु जसरोटिया" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनु जसरोटिया |अनुवादक= |संग्रह=ज़...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:46, 30 सितम्बर 2018 के समय का अवतरण

एक दिन सब जहाँ से चल देंगे
साथ कब ज़िंदगी के पल देंगे

ढलते सूरज को कौन पूछेगा
चढ़ते सूरज को लोग जल देंगे

हम लगायेंगे जिस तरह के शजर
वैसे ही एक दिन वो फल देंगे

इस ज़माने में फूल मत बनना
लोग पैरों तले मसल देंगे

जितनी रस्में हैं वक्त के विपरीत
ऐसी रस्मों को हम बदल देंगे

छलनी करते हैं पैर जो सब के
ऐसे कांटों को हम कुचल देंगे

ऐसी आशा है आज कल बेकार
साफ़ पानी हमें ये नल देंगे

इतना कड़वा न तू जहाँ में बन
दुनिया वाले तुझे उगल देंगे

आओ पौधे लगाएँ मिल कर सब
कल को ये पेड़ बन के फल देंगे