भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अब मेरे भाई कि चिट्ठी नहीं आया करती / अनु जसरोटिया" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनु जसरोटिया |अनुवादक= |संग्रह=ख़...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:37, 30 सितम्बर 2018 के समय का अवतरण

अब मेरे भाई कि चिट्ठी नहीं आया करती
ऐसे रिश्तों में तो तल्ख़ी नहीं आया करती

फूल बनना है तो फिर बूए-वफ़ा पैदा कर
काग़ज़ी फूल पे तितली नहीं आया करती

एक दिन पूछूंगी नदिया से कि क्यों साथ तेरे
अब मेरे गांव की मिट्टी नहीं आया करती

आजकल याद नहीं करते हो हम को शायद
भूल कर भी हमें हिचकी नहीं आया करती

जब वो परदेश को जाता है तो उस के पीछे
नींद आती तो है, गहरी नहीं आया करती

कुछ तो आसार हुआ करते हैं तूफ़ानों के
बिन इशारे के तो आंधी नहीं आया करती

कुछ तो है बात जिसे दिल में छूपा रखा है
यूं लबों पर तो ख़मोशी नहीं आया करती

लोग जो बद भी हैं, बदनाम भी इस दुनिया में
उनके घर देखा है डोली नहीं आया करती