भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"गुज़र गया है ज़माना बुरा भला कहते / अनु जसरोटिया" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनु जसरोटिया |अनुवादक= |संग्रह=ख़...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
12:50, 30 सितम्बर 2018 के समय का अवतरण
गुज़र गया है ज़माना बुरा भला कहते
ये आरज़्ाू थी कोई लफ़्ज़ प्यार का कहते
सह्र हुई तो वो डूबी हुई थी अश्कों में
तमाम रात गुज़ारी ख़ुदा ख़ुदा कहते
तुम्हारे कारे-नुमायां भी सब के जैसे थे
तो कैसे औरों से फिर तुम को हम जुदा कहते
हुजूमे ग़म में जो तुम हम को आासरा देते
तो अपनी ज़ीस्त का हम तुम को आसरा कहते
ये एक सच है हमारी ज़ुबा नहीं थकती
तुम्हारा ही नाम लेते तुम्हें ख़ुदा कहते