भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"धूप में मेरे साथ चलता था / अनु जसरोटिया" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनु जसरोटिया |अनुवादक= |संग्रह=ख़...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
13:01, 30 सितम्बर 2018 के समय का अवतरण
धूप में मेरे साथ चलता था
वो तो मेरा ही अपना साया था
वो ज़माना भी कितना अच्छा था
मिलना जुलना था आना जाना था
यक-बयक मां की आंख भर आई
हाल बेटे ने उसका पूछा था
गुम था सारा जहां अन्धेरे में
झोपड़ी में चिराग़ जलता था
दिल मचलता है चांद की ख़ातिर
ऐसा नादां भी इस को होना था
हाले दिल पर हमारे रातों को
चांद तारों को मुस्कुराना था
उस को आना था ऐसे वक़्त कि जब
कोई ग़फ़लत की नींद सोता था
उसकी मुठट्टी में क़ायनात भी थी
जिसके हाथों में एक कासा था
दिल है बैचैन उसके जाने पर
बेवफ़ाई ही जिसका पेशा था