भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"होली खेले घर आंगन में / अनु जसरोटिया" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनु जसरोटिया |अनुवादक= |संग्रह=ख़...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

13:14, 30 सितम्बर 2018 के समय का अवतरण

होली खेले घर आंगन में
रास रचाता है मधुबन में

सच का दामन और ग़रीबी
क्या क्या ऐब हैं इक र्निधन में

चांद को छु लेने की इच्छा
कैसी चाहत थी बचपन में

इन्सानों की क़द्र न जाने
कितना नशा है काले धन में

तू है मेरा कृष्ण कन्हैया
वास है तेरा हर धड़कन में

चांद सितारे से सजे हैं
मेला लगा हो जैसे गगन में

दूर देश से ख़त आया है
विछुड़े मिलेगें अपने वतन में

हर मज़हब को इसने दुलारा
इतना प्यार है मेेरे वतन में