भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"क्या हाल इन दिनों है हमारा न पूछिए / अनु जसरोटिया" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनु जसरोटिया |अनुवादक= |संग्रह=ख़...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
13:31, 30 सितम्बर 2018 के समय का अवतरण
क्या हाल इन दिनों है हमारा न पूछिए
गर्दिश में आजकल है सितारा न पूछिए
फूलों की अंजुमन से सितारों की ओट से
करता है कौन हम को इशारा न पूछिए
चेहरे पे हाले-दिल है लिखा पढ़ सको अगर
हम से हमारा हाल ख़ुदारा न पूछिए
उठ कर गया है कौन हमारे क़रीब से
किसने किया है हम से किनारा न पूछिए
दुख की हर इक घड़ी में,ग़मों के हजूम में
देता है हम को कौन सहारा न पूछिए
दामन क़नायतों का नहीं छोड़ते हैं हम
फ़ाक़ों पे भी किया है गुज़ारा न पूछिए
दिल का सफ़ीना बीच भंवर के है क्या कहें
अब इस को कब मिलेगा किनारा न पूछिए
वो हाथ वक़्फ़ थे जो हमारे लिए कभी
देते हैं अब वो किस को सहारा न पूछिए