भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"लाल बरामदा / ये लहरें घेर लेती हैं / मधु शर्मा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधु शर्मा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
01:43, 24 जनवरी 2019 के समय का अवतरण
घर जब बना था
तो ख़याल नहीं था-
बरामदे का रंग
बेख़याली में ही चुना गया
लाल
वह उस वक़्त भी अखरा नहीं था
जब बुजुर्गों ने कहा-
यह लाल!
फिर बरामदे रँगे जाने लगे लाल
बाद में धुल-पुँछ कर
वे और चमकीले हुए
अख़रा वह तब
जब अंदाज़ा नहीं हुआ
कि फ़र्श पर
पानी गिरा है
या बह गया लहू!