भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"वो भी चुपचाप है इस बार, ये किस्सा क्या है / हस्तीमल 'हस्ती'" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हस्तीमल 'हस्ती' |संग्रह=प्यार का...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
10:16, 25 जनवरी 2019 का अवतरण
वो भी चुपचाप है इस बार, ये किस्सा क्या है
तुम भी ख़ामोश हो सरकार, ये किस्सा क्या है
स़िर्फ ऩफरत ही थी मेरे लिए जिनके दिल में
हो गए वे भी तऱफदार, ये किस्सा क्या है
सामने कोई भँवर है न तलातुम फिर भी
छूटती जाए है पतवार, ये किस्सा क्या है
बैठते जब हैं खिलौने वे बनाने के लिए
उनसे बन जाते हैं हथियार, ये किस्साक्या है