भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कौन है धूप-सा छाँव-सा कौन है / हस्तीमल 'हस्ती'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हस्तीमल 'हस्ती' |संग्रह=प्यार का...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

10:17, 25 जनवरी 2019 के समय का अवतरण

कौन है धूप-सा छाँव-सा कौन है
मेरे अंदर ये बहरूपिया कौन है

झूठ की शाख़ फल-फूल देती नहीं
सोचना चाहिए सोचता कौन है

एक तदबीर है एक तक़्दीर है
ज़ीस्त का सारथी क्या पता कौन है

आँख भीगी मिले नींद में भी मेरी
मुझमें चुपचाप ये भीगता कौन है

अपने बारे में `हस्ती' कभी सोचना
अक्स किसके हो तुम आईना कौन है