भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"इस दुनियादारी का कितना भारी मोल चुकाते हैं / हस्तीमल 'हस्ती'" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हस्तीमल 'हस्ती' |संग्रह=प्यार का...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
10:53, 25 जनवरी 2019 के समय का अवतरण
इस दुनियादारी का कितना भारी मोल चुकाते हैं
जब तक घर भरता है अपना हम ख़ाली हो जाते हैं
इंसानों के अंतर्मन में कई सुरंगें होती हैं
अपने आपको ढूँढ़ने वाले ख़ुद इनमें खो जाते हैं
अपने घर के आँगन को मत क़ैद करो दीवारों में
दीवारें ज़िंदा रहती हैं लेकिन घर मर जाते हैं
आने को दोनों आते हैं इस जीवन के आँगन में
दुख अरसे तक बैठे रहते सुख जल्दी उठ जाते हैं
एक हिसाब हुआ करता है लोगों के मुस्काने का
जितना जिससे मतलब निकले उतना ही मुस्काते हैं