भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हँसती गाती तबीयत रखिए / हस्तीमल 'हस्ती'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हस्तीमल 'हस्ती' |संग्रह=प्यार का...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(कोई अंतर नहीं)

11:04, 25 जनवरी 2019 का अवतरण

हँसती गाती तबीयत रखिए
बच्चों वाली आदत रखिए

शोला, शबनम, शीशे जैसी
अपनी कोई फ़ितरत रखिए

हँसी, शरारत, बेपरवाही
इनमें अपनी रंगत रखिए

छेड़-छाड़ और धींगामस्ती
करने को भी फ़ुरसत रखिए

भरे-भरे मानी की ख़ातिर
कभी-कभी कोरा ख़त रखिए

काम के इंसां हो जाओगे
हम जैसों की सोहबत रखिए