भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"सुयश नहीं कब होता है किसको प्यारा / रंजना वर्मा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=शाम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
21:30, 18 मार्च 2019 के समय का अवतरण
सुयश नहीं कब होता है किसको प्यारा
बहे अनवरत गंगा की निर्मल धारा
सुलग रही है सीली लकड़ी जंगल में
जिसे बुझाना भूल गया था बंजारा
मारा करती है दुश्मनी सभी को पर
हमें तुम्हारे प्यार मुहब्बत ने मारा
सूख रहा है गला अधर भी पपड़ाये
प्यास बुझाने को लेकिन आँसू खारा
आँखों के आँसू पलकों पर सूख गये
जिजीविषा के आगे दर्द सदा हारा