भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"चाँदनी चाँद के पास आ जाती है / रंजना वर्मा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=शाम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

10:50, 19 मार्च 2019 के समय का अवतरण

चाँदनी चाँद के पास आ जाती है
वो अँधेरों से दामन बचा जाती है

है चली जब हवा खुशबुओं से भरी
आ कली हर चमन की खिला जाती है

देखते ही तुझे एक प्यारी हँसी
लब पर मेरे तबस्सुम सजा जाती है

वस्ल की चाह दम तोड़ने है लगी
याद तेरी मुझे आ जिला जाती है

बेबसी हिज्र की अब सताने लगी
आँख दोनों मेरी डबडबा जाती है