भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पीर को ईश का रहम जाना / रंजना वर्मा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=शाम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

10:56, 19 मार्च 2019 के समय का अवतरण

पीर को ईश का रहम जाना
जो मिला रब से उसे कम जाना

चैन मिलता उसी के दर पर है
ध्यान में साँवरे के रम जाना

श्वांस आवागमन किया करती
मौत है ज़िन्दगी का थम जाना

दर्द की आखिरी है सीमा ये
आँख में आँसुओं का जम जाना

फेर कर मुँह चला गया कोई
हमने लेकिन उसे भरम जाना