भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पाजेब की झनकार से निकली वह गीतिका / रंजना वर्मा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=शाम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:02, 19 मार्च 2019 के समय का अवतरण

पाजेब की झनकार से निकली वह गीतिका
हर ओर मेरे गूँजती रहती वह गीतिका

खनके थे जो कंगन तभी थिरके थे पाँव भी
दिल ने सुनी थी प्यार से प्यारी वह गीतिका

ओढ़ी चुनर थी माथ पर बिंदिया भी थी सजी
काजल में मेरी आँख के मचली वह गीतिका

मेंहदी रची थी प्यार की था साथ हमसफ़र
जब थरथराये होंठ थे सिहरी वह गीतिका

आँसू भरे थे आँख में पलकें झुकी झुकी
सहला गयी हौले से मुझे थी वह गीतिका