भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सपनों में वह नज़र हमे आते हैं आजकल / रंजना वर्मा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=शाम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:03, 19 मार्च 2019 के समय का अवतरण

सपनो में वह नज़र नहीं आते हैं आजकल
यादों के जब भी दीप जलाते हैं आजकल

वो साथ थे तो मेरी खिजाँ भी बहार थी
गुलशन भी उनके बिन नहीं भाते हैं आजकल

यूँ तो किसी को कोई यहाँ पूछता नहीं
ग़ैरों से लोग रिश्ता निभाते हैं आजकल

गाते रहे छिपा के तराने वह प्यार के
नफरत को खूब खुल के दिखाते हैं आजकल

वो सर उठा के हैं गगन में थूकने लगे
कश्ती वह रेत में भी चलाते हैं आजकल