भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तुम्हारे बिन भटकते हैं अकेले रहगुज़ारो में / रंजना वर्मा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=शाम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:04, 19 मार्च 2019 के समय का अवतरण

तुम्हारे बिन भटकते हैं अकेले रहगुज़ारो में
चले आओ की तुम बिन जी नहीं लगता बहारों में

वही हैं फूल कलियाँ औ तितलियाँ भ्रमर भी वे ही
रही पर अब न वह रंगत जो थी पहले नजारों में

बदन अब भी सिहरता है छुअन पा बूँद बरखा की
रही लेकिन नहीं वह सनसनी जो थी फुहारों में

तुम्हारी याद अब भी दिल के कोने में मचलती है
न विश्वसनीयता बाक़ी रही है अब सहारों में

मचलती आज भी लहरें हैं अपनी ही रवानी में
नही पाकीज़गी है किन्तु नदियों के किनारों में