भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"भूलता है दिल न वह मंज़र सुहाना / रंजना वर्मा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=शाम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
11:04, 19 मार्च 2019 के समय का अवतरण
भूलता है दिल न वह मंज़र सुहाना
रात आधी श्याम का वंशी बजाना
तीर यमुना के अनेक कीं किलोलें
ग्वाल बालों सङ्ग वह गउएँ चराना
फोड़ देना मटकियाँ सब गोपियों की
और घुस कर गेह में माखन चुराना
भूल बैठा राधिका का प्यार मोहन
वो विपिन में मुग्ध राधा को बुलाना
वो ही शैशव बालछवि वह दृष्टि चंचल
बस वही मूरत सदा मन में बसाना