भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"है उषा मुख से घूँघट हटाने लगी / रंजना वर्मा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=शाम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

13:40, 19 मार्च 2019 के समय का अवतरण

है उषा मुख से घूँघट हटाने लगी
प्रात की रश्मि है झिलमिलाने लगी

भोर है हो गई लोग कहने लगे
पंखुरी फूल की कसमसाने लगी

फिर घिरे बादलों ने कहा झूम कर
बूँद की हर झड़ी दिल लुभाने लगी

घंटियाँ मंदिरों की लगी नाचने
आरती धुन मधुर गुनगुनाने लगी

तोड़ बंधन जमाने के अनुराग के
राधिका श्याम से लौ लगाने लगी