भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तेरी सूरत उतर गई कैसे / सुमन ढींगरा दुग्गल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुमन ढींगरा दुग्गल |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

10:02, 23 मार्च 2019 के समय का अवतरण


तेरी सूरत उतर गई कैसे
आईने पे नज़र गई कैसे

सारी मग़रूरियत गई तेरी
ये बता दे मगर गई कैसे

झील जैसी किसी की आंखों में
डूब कर मैं उबर गई कैसे

हम ज़रा देर उनसे उलझे थे
ज़िंदगानी सँवर गई कैसे

जिस मुहब्बत के तुम मुख़ालिफ़ थे
वो गले से उतर गई कैसे

थी फरिश्ता सिफ़त नज़र उसकी
फिर गुनहगार कर गई कैसे

आप दिल में हमारे बसते हैं
आप तक ये ख़बर गई कैसे

आप के साथ साथ चलने से
ज़िंदगानी ठहर गई कैसे

तुम ने ठोकर लगाई थी मुझको
दिल की धड़कन बिखर गई कैसे

हाय नीची नज़र सुमन तेरी
घर मेरे दिल में कर गई कैसे