भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बेघरों को घर दिलाना चाहते हैं / मृदुला झा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मृदुला झा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
छो (Rahul Shivay ने बेघरों को घर दिलाना चाहते हैंए / मृदुला झा पृष्ठ [[बेघरों को घर दिलाना चाहते हैं / मृदुला...)
 
(कोई अंतर नहीं)

20:47, 4 मई 2019 के समय का अवतरण

मुफलिसी उनकी मिटाना चाहते हैं।

जीतने की चाह है बेशक हमारी,
साथ सबके जीत पाना चाहते हैं।

झूठ के गुंचे बहुत हैं पास लेकिन,
सच का हम गुलशन खिलाना चाहते हैं।

दीन-ओ-ईमां के लिए आगे बढ़ें हम,
प्रेम की गंगा बहाना चाहते हैं।

दहशतों के दंश को जड़ से मिटाकर,
खुशनुमा हर पल बनाना चाहते हैं।

दुश्मनी को दिल से रुखसत कर ‘मृदुल’ अब,
हाथ हम सबसे मिलाना चाहते हैं।