भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"यूँ ही रात भर कोई बात कर / ऋषिपाल धीमान ऋषि" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ऋषिपाल धीमान ऋषि |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

19:12, 21 मई 2019 के समय का अवतरण

यूँ ही रात भर कोई बात कर
मेरे हम सफ़र कोई बात कर।

मेरी आंखों में ज़रा प्यार से
कभी झांक कर कोई बात कर।

मेरे दिल की राह से हमनवा
कभी तो गुज़र कोई बात कर।

मेरे यार चुप है तू शाम से
हुई अब सहर कोई बात कर।

मेरा दिल बहुत ही उदास है
ज़रा चहक कर कोई बात कर।

मेरे हाल से मेरे प्यार से
न हो बेख़बर कोई बात कर।

तुन्हें कब का मैंने किया मुआफ़
न चुरा नज़र कोई बात कर।

जो हुई थी पहले मिलन के वक़्त
उसी बात पर कोई बात कर।

वो बुरा सही कि भला सही
'ऋषि' की मगर कोई बात कर।