भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"दिल है कुछ बे-क़रार आ जाओ / कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास' |अन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:27, 22 मई 2019 के समय का अवतरण

दिल है कुछ बे-क़रार आ जाओ
तोड़ो मत ऐतबार आ जाओ।

खत्म करने को प्यास आंखों की
सामने एक बार आ जाओ।

मेरी चाहत का कुछ भरम रख लो
तोड़ डालो हिसार आ जाओ।

हिज्र ने जो हमें दिये सदमे
उनका करने शुमार आ जाओ।

ज़िन्दगी खत्म होने वाली है
तीर है दिल के पर आ जाओ।

प्यार मुमकिन नहीं है शर्तों पर
मत करो कारोबार आ जाओ।

कर ली मंज़ूर हर सज़ा 'विश्वास'
अब तो लेकर बहार आ जाओ।