भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"कहनी ग़ज़ल हो पंख फुला कर ग़ज़ल कहो / कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास'" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास' |अन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
16:43, 22 मई 2019 के समय का अवतरण
कहनी ग़ज़ल हो पंख फुला कर ग़ज़ल कहो
छोड़ो ज़मीन चांद पे जाकर ग़ज़ल कहो।
पालो न दिल अपने कभी ख़ौफ़ मौत का
तस्वीरे-यार दिल में सजा कर ग़ज़ल कहो।
नम आंख खोल दे न कहीं राज़ इश्क़ का
पानी में थोड़ी आग लगाकर ग़ज़ल कहो।
नाकामियों पे अपनी बहाओ न अश्क़ तुम
उम्मीद के चराग़ जलाकर ग़ज़ल कहो।
यूँ ही गुज़र न जाएं बहारों के रात-दिन
सारे रिवाजो-रस्म निभा कर ग़ज़ल कहो।
चिलमन न कर दे बीच में तौहीन हुस्न की
रुख़ से ज़रा नक़ाब उठाकर ग़ज़ल कहो।
'विश्वास' हुस्ने-शोख़ से फेरो नहीं नज़र
आंखों की पुतलियों को नचा कर ग़ज़ल कहो।