भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"सब मेरे हम सफ़र कहानी में / राज़िक़ अंसारी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राज़िक़ अंसारी }} {{KKCatGhazal}} <poem>सब मेरे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
07:12, 15 जून 2019 के समय का अवतरण
सब मेरे हम सफ़र कहानी में
हो गये दर ब दर कहानी में
बीच में इक लकीर नफ़रत की
हम इधर तुम उधर कहानी में
ख़ूब कैंची चलाई है तुम ने
मेरे किरदार पर कहानी में
कीजिए मत हमें नज़र अंदाज़
हम हैं मौजूद हर कहानी में
मीर ज़ाफर बदल बदल के लिबास
हो गये मौअतबर कहानी में
मत समझ लेना बे ज़बान हमें
हम हैं ख़ामोश गर कहानी में