भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"कुछ तो चहरे भी हैं मलूल अलग / राज़िक़ अंसारी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राज़िक़ अंसारी }} {{KKCatGhazal}} <poem>कुछ तो च...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
07:24, 15 जून 2019 के समय का अवतरण
कुछ तो चेहरे भी हैं मलूल अलग
आईनों पर जमी है धूल अलग
आज एहसास हो रहा होगा
कर के बैठे हैं आप भूल अलग
रोज़ करता हूँ ख़ुद से समझोता
रोज़ रखता हूँ कुछ उसूल अलग
अपनी पहचान रख के बशाहर आओ
दिल की बस्ती के हैं उसूल अलग
अगली नस्लें चलेंगी फूलों पर
कीजिए राह से बबूल अलग